रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से ठगी का मामला सामने आया है। मामला खमतराई थाना क्षेत्र के भनपुरी इलाके से निकल कर सामने आया है। पुलिस के मुताबिक बीते 6 मार्च को भनपुरी के गणेश ग्लोबल प्रायवेट लिमिटेड सरदार पटेल टिंबर मार्केट से तिलकराज लूथरा और राहुल लूथरा ने 1,33,88,427 रूपये का माल लिया। यह खरीदी ३१ मार्च तक चलती रही। उसके बाद से अब तक भुगतान न होने पर गणेश ग्लोबल के संचालक अनुज गोयल और राजेश्वर गोयल ने बीती देर रात खमतराई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 409,420,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल अभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
Back to top button