कोरबा: छत्तीसगढ़ के कटघोरा अंबिकापुर हाईवे पर बुधवार सुबह मोरगा चौकी अंतर्गत मदनपुर फारेस्ट बेरियर के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जहां तेज रफ्तार ट्रक और कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस सड़क हादसे में सब इंस्पेक्टर सहित चार लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना सुबह चार बजे हुई है। मोरगा चौकी से पुलिस टीम घटनास्थल पहुंच गई है। पुलिस ने बताया कि तिर्की अंबिकापुर निवासी थे। वही मृत महिला उनकी पत्नी और दोनों उनके बच्चे हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना तिर्की सहित उनके परिवार के चार लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को दिए हैं।
Back to top button