कांकेर: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधीन संचालित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत तकनीकी सहायक के 9 पदों पर संविदा भर्ती के लिए जिला पंचायत कांकेर द्वारा पात्र एवं निर्धारित अर्हताधारी इच्छुक अभ्यर्थियों से 29 मई की शाम 5.30 बजे तक आवेदन आमंत्रित किए गए है। विज्ञापन की शर्तें, शैक्षणिक योग्यता एवं आवेदन फॉर्म व नियुक्ति के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिले की वेबसाईट http://www.kanker.gov.in में अपलोड किया गया है।
यहां से जानकारी एवं आवेदन पत्र का प्रारूप निःशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है। अवलोकन के लिए इसे जिला पंचायत कांकेर के सूचना पटल भी चस्पा की गई है। जिले के इच्छुक आवेदक अपने आवेदन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जिला उत्तर बस्तर कांकेर के पते पर पंजीकृत डाक के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
Back to top button