Breaking newsछत्तीसगढ़राजनीति
Trending

जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ कांग्रेस का प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन…

रायपुर, 21 जुलाई 2025 : छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए 22 जुलाई को प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। पार्टी ने इस दिन सभी पांच संभागों में चक्काजाम कर आर्थिक नाकेबंदी करने की योजना बनाई है।

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जांच एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्षी दलों को दबाने और लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने के लिए किया जा रहा है। पार्टी ने इस आंदोलन को व्यापक स्तर पर सफल बनाने के लिए जिला और संभाग स्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। ये प्रभारी प्रदर्शन की तैयारियों और समन्वय की जिम्मेदारी संभालेंगे। कांग्रेस ने साफ किया है कि यह आंदोलन शांतिपूर्ण होगा, लेकिन सरकार को स्पष्ट संदेश देने के लिए जनभागीदारी के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा।

Related Articles

Back to top button