Breaking newsछत्तीसगढ़राजनीति
Trending

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ईडी की छापेमारी को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव का बयान, कहा – भूपेश बघेल के कार्यकाल में कई बड़े घोटाले

रायपुर, 10 मार्च 2025 : छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई-3 स्थित निवास पर छापेमारी की। इसके साथ ही ईडी ने कुल 14 स्थानों पर दबिश दी और विभिन्न दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी। इस छापेमारी की कार्रवाई ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है।

ईडी की इस छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि पूरा देश जानता है कि भूपेश बघेल के कार्यकाल में कई बड़े घोटाले हुए। इस समय जांच जारी है और भूपेश बघेल के करीबी लोगों की इन घोटालों में प्रत्यक्ष भूमिका पाई गई है। इन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है और उनके खिलाफ मामला भी चल रहा है। यह छापेमारी ED की जांच का हिस्सा है।

अरुण साव ने आगे कहा, अगर भूपेश बघेल ने कोई गलत काम नहीं किया है, और उनकी कोई भूमिका नहीं है, तो उन्हें डरने या घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी की छापेमार कार्रवाई, जांच जारी

Related Articles

Back to top button