CG BREAKING : रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया एसडीएम ऑफिस का बाबू
नारायणपुर, 11 जुलाई 2024 : नारायणपुर जिले के एसडीएम ऑफिस में गुरुवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने एक सहायक ग्रेड-2 कर्मचारी, संकेर कुमेटी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
प्रार्थी लवदेव देवांगन, चांदनी चौक, नारायणपुर ने एसीबी जगदलपुर कार्यालय में शिकायत की थी कि उसने पूर्व में खरीदी गई भूमि के राजस्व रिकॉर्ड में सुधार के लिए एसडीएम न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत किया था। सुनवाई के बाद एसडीएम ने दो माह पूर्व उसके पक्ष में आदेश पारित कर दिया था। परंतु, आदेश को प्रतिलिपि शाखा में अगली कार्यवाही के लिए भेजने के लिए संकेर कुमेटी 8,000 रूपये की मांग कर रहा था।
लवदेव देवांगन ने रिश्वत नहीं देने का निर्णय लिया और एसीबी को इसकी सूचना दी। शिकायत की जांच में इसे सत्य पाए जाने पर 11 जुलाई को एसीबी ने ट्रेप आयोजित किया। संकेर कुमेटी को एसडीएम कार्यालय में प्रार्थी से 8,000 रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
आरोपी संकेर कुमेटी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है।