जय श्री राम बोलने पर टीचर ने बच्ची को दी सजा, प्रिंसिपल ने कहा – गुड मॉर्निंग बोलना पड़ेगा
जयपुर, 18 मार्च 2024 : राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। ठिंगला क्षेत्र में जय श्री राम बोलने पर टीचर ने बच्ची को डांट लगाते हुए क्लास से ही नहीं बल्कि स्कूल से ही बाहर निकाल दिया। जिसके बाद बच्ची ने इस पूरे मामले की जानकारी घर पहुंचकर अपने पिता को दी, तो पिता ने एसपी ममता गुप्ता से मुलाकात की। वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला पुलिस जांच कर रही है।
दरअसल, स्कूल में एक बच्ची ने गुड मॉर्निंग के बजाए जय श्री राम बोला जिसके बाद आक्रोशित टीचर ने बच्ची को फटकार लगा दी। यही नहीं, उन्होंने इसकी शिकायत प्रिंसिपल से कर दी। जिस पर प्रिंसिपल ने कहा, “गुड मॉर्निंग ही बोलना पड़ेगा” कह कर बच्ची को सजा के तौर पर क्लास से भी बाहर निकाल दिया और उसे हाथ खड़े करवा दिए। इसके बाद जब बच्ची स्कूल से घर पहुंची तो, उसने अपनी व्यथा पिता को बताई। पिता ने एसपी ममता गुप्ता से मुलाकात कर मामले की शिकायत दी। जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई बार इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।