सीएम विष्णुदेव साय ने CAA कानून का किया समर्थन, कहा-अब पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को भारत की मिल सकेगी नागरिकता
रायपुर, 11 मार्च 2024 : केंद्र की मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान कर दिया है। मोदी सरकार नें भारत में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की अधिसूचना जारी कर दी है. आज से ही देश में सीएए लागू हो जाएगा. केंद्र सरकार के अधिसूचना जारी करने के फैसले का छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने समर्थन करते हुए पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को शुभकामनाएं दी है।
सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है, ‘मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की अधिसूचना जारी कर पड़ोसी देशों में शोषित अल्पसंख्यकों के हितों एवं विकास के लिए भारत के दरवाजे खोल दिये हैं। इसके तहत अब तीन पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता मिल सकेगी। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री को अपनी शुभकामनाएं प्रदान करता हूं।
मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की अधिसूचना जारी कर पड़ोसी देशों में शोषित अल्पसंख्यकों के हितों एवं विकास के लिए भारत के दरवाजे खोल दिये हैं। इसके तहत अब तीन पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता मिल सकेगी।
मैं इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री…
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) March 11, 2024
बता दें कि CAA को संसद से पारित हुए करीब पांच साल बीत चुके हैं। अब केंद्र सरकार आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले सीएए को देश में लागू कर दिया है।