बिलासपुर, 8 जनवरी 2024 : पंडित सुंदर लाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति को धमकी भरा पत्र भेजने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी संतोष कुमार पाण्डेय विश्वविद्यालय में भृत्य के पद पर कार्यरत है। वह साधारण डाक से कुलपति को धमकी भरा पत्र भेजा था।
बता दें कि बीते 19 दिसम्बर को पं. सुंदर लाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बंश गोपाल सिंह को यह पत्र मिला था। फर्जी नाम पता लिखकर उनके पुत्र को जान से मारने की धमकी देते हुए यह लेटर लिखा गया था. वेतन बढ़ाने, नई भर्ती पर रोक लगाने सहित गाली गलौच भी लिखा गया था।
आरोपी 18 वर्षों से मानदेय पर भृत्य का काम करने और रेगुलर नहीं हो पाने से नाराज़ था. आरोपी के खिलाफ धारा 506, 507 के तहत कोनी पुलिस ने कार्रवाई की।