खैरागढ़, 5 जनवरी 2024 : जिले के गंडई में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। जहां तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने एक युवक को सड़क पर रौंद दिया, जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
यह घटना गंडई शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित टेस्ट हाउस के पास की है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्थानीय रेस्ट हाउस से पंजाब नेशनल बैंक तक यानि करीब 500 मीटर तक युवक को वाहन ने घसीटा है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही।