देश में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा, केंद्र सरकार अलर्ट मोड में…
नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है। इसे लेकर केंद्र सरकार सतर्क मोड में दिखाई दे रही है। सरकार ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और महाराष्ट्र समेत आठ राज्यों से कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए है। इन राज्यों को कोरोना संक्रमण के कार्रवाई को लेकर तैयार रहने कहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने शुक्रवार को कहा कि देश में अभी भी कोविड-19 खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, हरियाणा और दिल्ली को किसी भी स्तर पर ढिलाई के खिलाफ सतर्क रहने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि सतर्कता, कोरोना महामारी से लड़ने में अहम भूमिका निभा सकती है।
बता दे की 21 अप्रैल को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटो में भारत में कोरोना के 11,692 मामले सामने आए है। जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 66,170 हो गई। संक्रमण से 28 मरीजों की मौत हो गई।