छत्तीसगढ़
Trending

कल प्रदेश में बंद रहेंगे सभी स्कूल, ये हैं वजह…

रायपुर : छत्तीसगढ़ के सभी प्राइवेट स्कूल 14 सितंबर गुरुवार को बंद रहेंगे. इसमें स्टेट बोर्ड, एसएसी, और सीबीएससी बोर्ड के स्कूल शामिल हैं. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन अपनी आठ सूत्रीय मांग को लेकर आंदोलनरत है. इसी कड़ी में कल स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता और सचिव मोती जैन ने सभी निजी स्कूलों से अपने संस्थान को बंद रखने की अपील की है.
एसोसिएशन की प्रमुख मांगे-
  1. आरटीई के तहत मिलने वाली राशि को बढ़ाया जाए.
  2. सारे स्कूलों के खातों को पीएमएफए से जोड़ा जाए.
  3. सरस्वती साइकिल योजना का निजी स्कूलों की बालिकाओं को भी लाभ दिया जाए.
  4. 200 करोड़ रुपये की अविलंब राशि जो रुकी हुई है वो प्रदान की जाए.
  5. एसटी/एससी/ ओबीसी स्कॉलर्शिप को बढ़ाया जाए.
इसी तरह एसोसिएशन ने कुल आठ मांगों को लेकर स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है. वहीं एसोसिएशन का कहना है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button