छत्तीसगढ़
Trending

आकाशीय बिजली के कहर से किशोर की मौत, परिवार में पसरा मातम

जशपुर : छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले में आकाशीय बिजली के कहर से एक किशोर की मौत हो गई। वहीं एक कर्मचारी भी गंभीर रूप से घायल हो गया है।
दरअसल, जिले के सन्ना के खेल मैदान में फुटबॉल का मैच होना था। जिसके लिए वहां खिलाड़ी और दर्शक जुट रहे थे। तभी अचानक मौसम के कहर ने सब तहस-नहस कर दिया। अचानक से वहां आकाशीय बिजली गिरी। जिससे पेड़ के नीचे खड़ा आयुष पिता जलसेन 15 वर्षीय इसकी चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।
वहीं वहां मौजूद एक वन विभाग के कर्मचारी अमित मिंज भी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संन्ना में इलाज चल रहा है।
वही दूसरी ओर बलरामपुर जिले में भी आसमानी कहर बरपा है. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत हो गई है. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. बता दें कि, आज सुबह युवक अपने घर के बाहर बकरी बांध रहा था. उसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई है. पूरा मामला चांदो थाना क्षेत्र के चुरुंडा गांव का बताया जा रहा है. घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button