दुर्ग : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारियों की घोषणा की है. इनमें सरोज पांडेय को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है, इसी कड़ी में सरोज पांडेय ने UCC कानून को लेकर कहा है की इसे सदन में चर्चा करके पारित किया जाए हम इसके पक्षधर हैं, मौजूदा पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों के हालातों को देखते हुए हम बराबर विपक्षियों को सदन मे आमंत्रित कर रहे हैं की वह आएं और इस पर चर्चा करें, देश जानना चाहता है की विपक्ष क्या सोचता है और सत्ता पक्ष क्या कर रहा है.
क्या है UCC
यूनिफॉर्म सिविल कोड (uniform civil code) या समान नागरिक संहिता (UCC) में सभी धर्मों के लिए एक कानून की व्यवस्था होगी. हर धर्म का पर्सनल लॉ है, जिसमें शादी, तलाक और संपत्तियो के लिए अपने-अपने कानून हैं. UCC के लागू होने से सभी धर्मों में रहने वालों लोगों के मामले सिविल नियमों से ही निपटाए जाएंगे. UCC का अर्थ शादी, तलाक, गोद लेने, उत्तराधिकार और संपत्ति का अधिकार से जुड़े कानूनों को सुव्यवस्थित करना होगा.