रायपुर : छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कई पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया. प्रदेश में तीन दर्जन राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला किया गया है। चुनाव के पहले 36 डीएसपी की तबादला लिस्ट जारी की गई है।
इसमें रायपुर से लाइन डीएसपी चंद्रप्रकाश तिवारी का दुर्ग, निलेश द्विवेदी का दुर्ग से रायपुर, वीरेंद्र चर्तेुवेदी डीएसबी रायपुर से विशेष शाखा रायपुर, इक्फत आरा खैरानी का गंडई से माना रायपुर, धर्मेंद्र सिंह बैस बिलासपुर से सुरक्षा उच्च न्यायालय बिलासपुर, महालक्ष्मी को सरगुजा से मुख्यालय जिला सूरजपुर, माया ओसवाल बिलासपुर से मानव अधिकार आयोग रायपुर तबादला किया गया है।
मीरा अग्रवाल का रायपुर से गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, इग्नायूस तिर्की गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से मोहला-मानपुर-अंगाबढ़ चौकी, कौशल किशोर वासनिक को कबीरधाम से मोहला-मानपुर-अंगाबढ़ चौकी, प्रदीप येरेवार कोरबा से खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, सुभाष दास बालौदाबाजार से सक्ती, प्रकाश सोनी सूरजपुर से रामानुजगंज, चित्रा वर्मा रायपुर से बालोद तबादला किया गया है।
Back to top button