सीहोर : मध्यप्रदेश में लगतार हो रही बारिश अब जनता के लिए कहर बनती जा रही है। प्रदेश भर में भारी बारिश का दौर जारी है, इसी के चलते सीहोर जिले की इछावर में कुछ ही घंटों की मूसलाधार बारिश से सड़कों पर दो से तीन फिट पानी भरा गया है। कई घरों में बारिश का पानी घुस गया है। इसके साथ ही नदी नाले उफान पर आ जाने से कई ग्रामों का सड़क संपर्क टूट गया है।
जानकारी के मुताबिक जिले के इछावर में देर रात्रि और आज सुबह हुई कुछ ही घंटों की मूसलाधार बारिश से सड़कों पर पानी ही पानी हो गया है, दो से 3 फीट पानी सड़कों पर भरा गया है। इसके साथ ही कई नदी नाले इछावर क्षेत्र के उफान पर आ जाने से कई ग्रामों का सड़क संपर्क टूट गया है। बीते 24 घंटे के दौरान जिले के इछावर में साढ़े 5 इंच बारिश दर्ज की गई है।
नदी नाले आए उफान
रात्रि के साथ ही अल सुबह हुई कुछ घंटों की मूसलाधार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ गए हैं. जिले के इछावर क्षेत्र के छोटे-बड़े नदी नाले अपने उफान पर आ गए हैं। जिसके चलते कई ग्रामों का सड़क संपर्क भी मुख्यालय से टूट गया है।
Back to top button