कवर्धा : आईपीएस डॉ.अभिषेक पल्लव का कवर्धा में ट्रांसफर होने के बाद एक बार फिर एक्शन मोड में नजर आये, अपने अनोखे अंदाज में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चोरी के आरोपी से चोरी करने का तरीका उगलवा लिया और कवर्धा में स्टंटबाजों को खुली चेतावनी दी, वही वीडियो बनाकर भेजने वालों को ईनाम के साथ सम्मानित करने की घोषणा की।
जिले के ग्राम कोसमन्दा में रहने वाले योगेश उर्म सोनू गोस्वामी उम्र 27 वर्ष ने लॉकडाउन में जोमैटो की नौकरी जाने के बाद चोरी का काम करना चालू कर दिया था और लोगों के पुराने गाड़ियों को अनलॉक करके चोरी कर सस्ते दामो में अपने पहचान और मित्रों को बेच दिया करता है। आरोपी योगेश बाइक चोरी का कारनामा पिछले एक साल से किया करता था और कवर्धा जिले सहित राजनांदगांव, बेमेतरा, रायपुर सहित अन्य जिलों से बाइक चोरी का कारनामा कर चुका है। मगर कवर्धा पुलिस ने इस शातिर चोर योगेश उर्फ सोनू गोस्वामी को धर-दबोचा लिया है जहां सोशल मीडिया में मशहूर आईपीएस डॉ.अभिषेक पल्लव ने अपने अनोखे अंदाज में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोपी से चोरी करने का तरीका उगलवा लिया और एसपी ने अपने अनोखे तरीके से आरोपी को समझाई भी दिया है। वहीं आरोपी योगेश से वर्तमान में पुलिस ने 08 हीरों कंपनी के बाइक बरामद किया है। वहीं आईपीएस डॉ.अभिषेक पल्लव ने कवर्धा शहर के रफ बाइकर्स को चेतावनी देते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस से ऐलान किया है कि जो कोई भी व्यक्ति रफ बाइक चलाने वाले और फटाकों की तरह आवाज करने वालों का वीडियो बनाकर एसपी को भेजने वालों को 500 रु इनाम और एसपी ऑफिस में सम्मानित करने को लेकर वीडियो जारी कर लोगों से अपील किया है।