रायपुर : विधानसभा के मानसून सत्र को मद्देनजर रखते हुए बीजेपी विधायक दल कि बैठक रखी गई। इस दौरान सदन में पेश किये जाने वाले आरोप पत्र पर विस्तार से चर्चा की गई। इसी कड़ी में बीजेपी ने सदन में कांग्रेस को घेरने के लिए 109 बिंदुओं का आरोप पत्र तैयार किया है। साथ ही अविश्वास प्रस्ताव लाने की रणनीति तैयार कर ली है।
विधानसभा नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बैठक के बारे में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर 109 बिंदुओं पर आरोप पत्र प्रस्तुत करने पर सहमति बनी है। आरोप पत्र के तहत पीएससी घोटाला, राशन घोटाला, व्यापम घोटाला, बारदाना घोटाला, मनरेगा और सीमेंट घोटाले के मामले पर सत्ता पक्ष को घेरा जायेगा। उन्होंने भूपेश सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि प्रदेश में आत्मानंद स्कुल का संचालन बीएमएस कि राशि से किया जा रहा है, इन स्कूलों के निर्माण और फर्नीचर से लेकर सभी कायाकल्प में इसी राशि का उपयोग किया जा रहा है। प्रदेश में भूपेश सरकार बनने के बाद नए – नए किस्म का घोटाला सामने आया है। उन्होंने कांग्रेस को करप्शन और घोटाले का सरकार कहा है। नग्न प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि इस तरह का प्रदर्शन किसी भी राज्य में देखने को नहीं मिला है। ये लोगों के गुस्से का अंतिम दौर है। उन्होंने इस मामले पर भाजपा विधायक दल के साथ महामहिम राजयपाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौपने कि बात कही है साथ ही प्रदेश सरकार को भांग करने कि मांग करने कि भी बात कही है।
Back to top button