दुर्ग : नशा और नशेड़ियों के साथ मादक पदार्थों की तस्करी पर लगातार कार्रवाई कर रही दुर्ग पुलिस को एक और बड़ी सफलता हासिल हुई है। दुर्ग की नेवई थाना पुलिस टीम ने एक ऐसे तस्कर को गिरफ्तार किया है जो पहले भी हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काटकर माननीय हाई कोर्ट से जमानत पर रिहा हुआ था.
इसके बाद फिर मंदिर हसौद थाने की टीम ने नशीली दवा की बिक्री करते पकड़ा था. उस मामले पर अभी अदालती प्रक्रिया चल ही रही थी कि फिर इसी तरह के मामले में दुर्ग की नेवई थाना टीम ने धर दबोचा, इस बार उसी आरोपी शैलेश निर्मलकर के साथ दो और आरोपी चिरंजीवी और परमानंद को भी गिरफ्तार किया गया है।