दुर्ग, 14 जुलाई 2023 : छत्तीसगढ़ के दुर्ग पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने लाखों के सामान चोरी करने वाले चोरो के गिरोह को पकड़ा है. आरोपी सुने मकानों और दुकानों को निशाना बनाते थे, आरोपियों के पास से पुलिस ने ढेरों इलेक्ट्रॉनिक्स सामान और कीमती सोने चाँदी के जेवरात बरामद किये। चोर अलग-अलग जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. मोहन नगर थाने में दर्ज रिपोर्ट पर पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. आरोपी एक साथ सभी सामान बेचने की फिराक में थे. पुलिस की सतर्कता से चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
Back to top button