भिलाई : सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) ने बरसों पहले बीएसपी से खरीदी गई जमीन के मामले को लेकर निगम अधिकारियों से चर्चा की. ऐसी जानकारी है कि नेहरू नगर की 250 एकड़ जमीन 2 लाख 31 हजार में भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबन्धन नें 1971 में सीआरपीएफ को बेची थी. इस बारे में बात करने सीआरपीएफ के अधिकारी दिल्ली से भिलाई निगम पहुँचे और बीएसपी के साथ निगम अधिकारियों के बीच बैठक हुई, बैठक में सीआरपीएफ के द्वारा पूछी गई बातों का बीएसपी के अधिकारी जवाब नहीं दे पाए.
अब ऐसे में सीआरपीएफ के पास कोर्ट में याचिका दायर करने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं रह गया है. जिस 250 एकड़ जमीन की बात कही जा रही है उसी जमीन को बीएसपी ने विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) को भी बेच दिया था. 2003 में भी सीआरपीएफ की टीम भिलाई पहुंची थी. इस तरह से लगभग 20 साल से यह मामला उलझा पड़ा है.
Back to top button