रायपुर : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेशभर में तबादलों का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में पिछले महीने डीजीपी अशोक जुनेजा ने प्रदेशभर के थाना प्रभारियों का तबादला आदेश जारी किया था. जिसमें राजधानी में पदस्थ कई थाना प्रभारी अन्य जिलों में भेजे गए थे. उस तबादले में अन्य जिलों के निरीक्षक रायपुर पहुंचे थे. जिन्हें अब थानों की जिम्मेदारी एसएसपी प्रशांत अग्रवाल दी है.
जारी आदेश के मुताबिक बिलासपुर से रायपुर पहुंचे थाना प्रभारी फैजल होदाशाह को तेलीबांधा थाने की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं गौरव साहू को खम्हारडीह की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं रायपुर जिले में पदस्थ थाना प्रभारियों को अन्य जिलों के लिए रिलीव भी किया गया है. जिसका आदेश एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने जारी किया है.
Back to top button