रायपुर, 10 जुलाई 2023 : शहर से लगे तिल्दा से हत्या का मामला सामने आया है. इलाके में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार किया है। इस हत्याकांड के पीछे की वजह बेहद चौंकाने वाली है। आपसी विवाद में पड़ोसी ने बुजुर्ग का मर्डर कर दिया।
मामला तिल्दा के भुरसुदा गांव का है। रविवार की सुबह गांव के तालाब में एक बुजुर्ग का शव मिला। छानबीन करने पर पता चला कि इसकी हत्या पड़ोसी ने की है। जिस बुजुर्ग का शव मिला उसका नाम रामवतार रात्रे था। 55 साल का रामअवतार रात्रे तालाब के पास ही झोपड़ी बनाकर अपने बेटे के साथ रहता था। वह 1 दिन पहले से लापता था।
पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि बुजुर्ग की हत्या हुई है, इस पर परिजनों से पूछताछ में खास जानकारी जांच टीम को मिली। पता चला कि बुजुर्ग का आए दिन पड़ोस में रहने वाले जागेश्वर जांगड़े से झगड़ा हुआ करता था। 8 जुलाई को भी बुजुर्ग का जागेश्वर के साथ झगड़ा हुआ था जिसके बाद से वह लापता था।
इस आधार पर पुलिस ने जागेश्वर से पूछताछ की आरोपी ने बताया कि उसने ही पीट-पीटकर बुजुर्ग की हत्या कर दी थी और फिर उसे तालाब में फेंक दिया था।
आरोपी ने बताया कि बुजुर्ग राम अवतार का बेटा उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखता था। इसी बात को लेकर दोनों में आए दिन विवाद हुआ करता था जब 8 जुलाई को विवाद हुआ तो जागेश्वर ने बुजुर्गों को पीट दिया इतना मारा कि वह बेसुध हो गया और फिर उसे तालाब में फेंक दिया था। अब पुलिस ने जागेश्वर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
Back to top button