भानुप्रतापपुर, 8 जुलाई 2023 : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में हाथी के कुचलने से एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक कापसी वन परिक्षेत्र में दल से भटकर एक हाथी इलाके में विचरण कर रहा है, जिसे देखने ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है। वन विभाग के मुनादी के बाद भी लोग हाथी को देखने बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। इसी दौरान एक युवक को हाथी ने कुचलकर मार डाला. युवक कल रात से घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसे ढूंढने निकले थे. युवक की आज सुबह लाश मिली है.
घटना को लेकर वनमण्डलाधिकारी शशिगानंदन ने बताया कि कापसी वन परिक्षेत्र में दो दिनों से दंतैल हाथी घूम रहा है. हाथी पर नजर रखी जा रही है. लगातार मुनादी के बाद भी ग्रामीण हाथी के पास जाते हैं, इससे घटना हुई है. वन विभाग की ओर से सहायता राशि मृतक के परिजन को दी जा रही है.
Back to top button