रायपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र स्थाई सदर बाजार में हुए उठाईगिरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम कृष्ण आनंद पाण्डेय उर्फ बाबू है। वह मूलतः पत्थलगांव जशपुर का रहने वाला है। आरोपी के कब्जे से 4 नग सोने की चैन और 1 नग सोने का लॉकेट जप्त किया गया है।
सदर बाजार स्थित कंगन ज्वेलर्स में हुए उठाईगिरी के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। शातिर चोर ने सराफा कारोबारी को चकमा देकर 4 नग सोने की चैन और लॉकेट लेकर फरार हो गया था। आरोपी ग्राहक बनकर आया और सोने की चेन दिखाने को कहने लगा। युवक ने चैन पसंद करने के नाम पर ढेर सारी चैन निकलवाई फिर लॉकेट दिखाने की बात कही और लॉकेट चैन में डाल कर पहन कर देखने लगा। प्रार्थी काउंटर में झुककर चैन निकालने लगा, इसी दौरान लड़का सोने की चारों चैन एवं सोने का 1 नग लॉकेट को चोरी कर दुकान से फरार हो गया। शिकायत के बाद पुलिस ने आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया। आरोपी के फरार होने के अभी सीसीटीवी फुटेज देखते हुए। आरोपी का रायगढ़ में होना पाया गया। आरोपी के पास से 3 लाख 50 हजार रुपए के चार सोने के चैन और एक लॉकेट बरामद किया गया है।