रायपुर : राजधानी रायपुर के खमतराई पुलिस ने ऑनलाइन महादेव सट्टा एप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने महादेव एप के लिए सट्टा संचालित करने वाले किराए के 11 अकाउंट जब्त किए हैं। इसके तहत अकाउंट किराए पर लेने वाले 2 और किराए के अकाउंट से सट्टे के लेन-देन का हिसाब रखने वाले मास्टर माइंड सहित कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जुआ एक्ट और ठगी के तहत मामला दर्ज किया है।
इस मामले में एक युवक ने किराए का अकाउंट लेकर उसका दूर उपयोग करने की शिकायत खमतराई थाना में दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल कर किराए के अकाउंट से सट्टा संचालित करने के मामले में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि कौशल साहू नाम के एक युवक ने उसके नाम पर अकाउंट खुलवाकर युवराज साहू और प्रसून द्विवेदी द्वारा सट्टे के लिए लेन – देन का काम किया जा रहा है। जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर पुरे मामले का खुलासा हुआ। रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि महादेव सट्टा के लिए कुलविंदर नाम का युवक किराए के अकाउंट से रुपये ट्रांसफर करने का काम करता था। आरोपी कुलविंदर, प्रसून और युवराज के माध्यम से लोगों को झांसे में लेकर उनके अकाउंट खुलवाकर एटीएम और पासबुक अपने कब्जे में ले लेता था। और उसके एवज में उन्हें हर महीने 2 हजार रुपये दिया करता था। पुलिस ने बताया कि जिन लोगों के अकाउंट जब्त किये गए है, उनके अकाउंट से 5 करोड़ रुपये से ज्यादा ट्रांजेक्शन होने कि जानकारी मिली है। कुलविंदर को अकाउंट किराए पर देने वाले जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें ज्यादातर आरोपी खमतराई थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक किराए पर अकाउंट देने के आरोप में प्रतीक शुक्ला, विशाल सोम, प्रतीक नामदेव, बी दिशांत राव, पंकज साहू, आदिल फारुख, अंकित सिंह, प्रशांत नामदेव, अश्विन कश्यप, दुर्गेश मिश्रा और आई पवन को गिरफ्तार किया गया है।
Back to top button