रायपुर: निगम प्रशासन द्वारा राजधानी रायपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के नाम पर करोड़ों रूपये खर्च किए गए, लेकिन मानसून की पहली ही बारिश में सड़कों से लेकर कालोनियों में पानी भर गया। निगम द्वारा बनाए गए कॉलोनियों में भी जल भराव की स्थिति बनी हुई है। इस मामले में नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने महापौर पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्षद दलों का एक व्हाट्स ग्रुप बनाया गया है, जिसमे बारिश के पहले ही नालों की सफाई नई होने और सड़कों पर गड्ढे होने की लगातार शिकायते मिल रही थी, इसके बावजूद लगातार इस बात की अनदेखी की गई और पहल ही बारिश में रायपुर की सड़कें और कालोनियां जल मग्न हो गई। वही महापौर एजाज ढेबर ने इस मामले में पहले जल भराव नहीं होने की बात कही, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रण करने के लिए उन क्षेत्रों में निगम अमला और संसाधन तैनात करने की बात कही गई।
Back to top button