बलरामपुर: जिले के चांदो थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बैरडीहकला बोंदाखांड गांव से छिपा कर रखे 5 नग भरमार बंदूक विस्फोटक सामग्री बरामद करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। भरमार बंदूक के साथ 5 आरोपीयो को गिरफ्तार किया है। इस मामले का खुलासा बलरामपुर पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता कर किया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की जिले के चांदो थाना अंतर्गत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बैरडीहकला बोंदाखांड गांव भरमार बंदूक छुपा कर रखी गई है। जिस पर थाना प्रभारी के द्वारा सूचना देकर आरोपी के राजेश के घर को घेराबंदी करते हुए सतर्कता पूर्वक छापामार कार्रवाई की गई। जहां कार्रवाई के दौरान पुलिस को 5 नग भरमार बंदूक, गन पाकर शीशे का टुकड़ा गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। वहीं आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जहां पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। जहां सभी आरोपियों के न्यायालय पेश किया गया। वहीं आरोपियों के संबंध में जिले में दर्ज नक्सल प्रकरण एवं सरहदी राज्यों में दर्ज प्रकरणों में आरोपियों की संलिप्तता के संबंध में जांच विवेचना की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने इसे बड़ी कार्रवाई बताते हुए बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नक्सल क्षेत्रों के थाना प्रभारियों को नक्सलियों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने नक्सल उन्मूलन की दिशा में अधिक सक्रियता से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसमें यह महत्वपूर्ण सफलता मिली है। वह जागरूकता कार्यक्रम एवं सर्चिंग अभियान के माध्यम से लगातार पुलिस को सफलता मिल रही है।