क्राइमछत्तीसगढ़

अज्ञात बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी कार को किया आग के हवाले, घटना CCTV में कैद

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. अज्ञात बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी कार को आग के हवाले कर दिया. आरोपियों की यह पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसका वीडियो भी सामने आया है. यह मामला पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र का है. CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों के तलाश में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, बोरसी के मधुबन नगर सड़क 4 में रहने वाले नीलाराम मानकर ने घर के बाहर कार खड़ी की थी. वहां बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश पहुंचे और कार में ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग के हवाले कर फरार हो गए. ये घटना लगभग रात 2 बजे की बताई जा रही है. बदमशों ने जैसे ही कार को आग के हवाले किया नीलाराम के पड़ोसी ने इस घटना को देख उनका दरवाजा खटखटाया उठाया तब जाकर कार में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया गया और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई. बदमाशों ने जिस नीलाराम मानकर की कार को आग के हवाले किया है वह सीएमएचओ ऑफिस में हेड कलर्क के पद पर पदस्थ हैं.
इस मामले में पद्मनाभपुर पुलिस जाँच जुट गयी है. सीसीटीवी में दो अज्ञात व्यक्ति देख रहे हैं जो पूरी योजना से पहुंचे थे. वे अपनी पहचान छुपाने के लिए सिर पर हेलमेट और गाड़ी के नम्बर प्लेट में कपड़ा बांधे हुए थे. पीड़ित मानकर के अनुसार उनकी गाड़ी 10 साल पुरानी है, उन्हें लगभग 2 लाख रुपये के समान का नुकसान हुआ है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button