रायपुर: छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर 15 मई से काम बंद कर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर थे। इस दौरान राज्य शासन ने आंदोलनकारियों पर एस्मा भी लागू कर दिया था। वही संघ के पदाधिकारी देर रात सीएम से मिलने उसके निवास पहुंचे, जिसके बाद संघ के लोगों ने अनिश्चित कालीन हड़ताल वापस लेने का फैसला किया। संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि आम जनता की समस्याओं को देखते हुए बिना कोई शर्त के हड़ताल वापस लेने का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि सीएम बघेल ने उनकी मांगों पर विचार करने का पूर्ण रूप से आश्वासन दिया है.