रायपुर: आज राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस के अवसर पर हेल्प ऐज इंडिया और समाज कल्याण की संयुक्त तत्वाधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज कल्याण से सचिव श्री भूनेश यादव, संयुक्त संचालक श्री पंकज वर्मा, जिला संयुक्त संचालक श्री नदीम काजी उपस्थित थे.
इसके अलावा मानवाधिकार आयोग के सदस्य श्री नीलम चंद सांखला, रिटायर्ड स्पेशल डीजीपी श्री राजेंद्र विज, वरिष्ठ नागरिक महासंघ के अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश देवरस, छत्तीसगढ़ के राज्य प्रमुख, हेल्प ऐज इंडिया के श्री सुभांकर बिस्वास, सदस्य सचिव योजना आयोग श्री अनूप कुमार श्रीवास्तव, मुख्य परिचालन अधिकारी श्रीमती अलीस लकड़ा, चीफ लीगल AID डिफेंस काउंसिल श्री आशीष श्रीवास्तव, सेवानिवृत्त – महाप्रबंधक एसईसीएल श्री कमल मुखर्जी, डीएसपी रायपुर श्रीमती ललिता महर, सैंट जेवियर्स हाई स्कूल से श्रीमती अंजलि चौरे उपस्थित थे।
साथ में ही हेल्प ऐज इंडिया के सभी स्टाफ मौजूद थे। इस कार्यक्रम में देशभर में बुजुर्ग के ऊपर हो रहा अत्याचार के ऊपर चर्चा और साथ ही किस तरह से इसका रोकथाम किया जाए इसके ऊपर भी उपस्थित अतिथिगण द्वारा सुझाई साझा किया गया।
श्री सचिव महोदय द्वारा समाज कल्याण की ओर से चल रहा बुजुर्गो के हित में जारी कल्याणकारी कार्य के बारे में जानकारी दी गई।
इस साल हेल्प ऐज इंडिया द्वारा महिला वरिष्ठ नागरिकों के ऊपर उत्पीड़न तथा अत्याचार के ऊपर एक सर्वे किया गया जिसका रिपोर्ट का विमोचन भी उपस्थित अतिथिगण द्वारा किया गया।
Back to top button