रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का वीआईपी रोड अब राजीव गांधी मार्ग के नाम से जाना जाएगा। एमआईसी की बैठक में ये फैसला लिया गया है। बैठक में सर्वसम्मिति से वीआईपी रोड का नाम देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के नाम पर करने का निर्णय पारित हुआ। दरअसल, नगर पालिक निगम रायपुर में आज मेयर इन काउंसिल (एमआइसी) की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। इनमें से वीआईपी रोड का नाम बदलने का प्रस्ताव भी शामिल था। बैठक के बाद महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि महापौर ने कहा की मुझे लगता है कि VIP कोई नाम नहीं होता है, इसलिए इसका नाम बदला गया है।
Back to top button