रायपुर : राजधानी के सीएसपी स्ट्राइकिंग फ़ोर्स और आमानाका पुलिस ने दो अन्तर्राज्यीय हिरोईन तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 1 लाख 15 हजार रुपये का हिरोईन जब्त किया गया है। पकड़े गए दोनों ही आरोपी निशान सिंह और धर्मेन्द्र सिंह पंजाब के अमृतसर के रहने वाले है। आरोपियों को टाटीबंध चौक स्थित होटल मल्टीस्टार के रूम नंबर 101 से गिरफ्तार किया गया है। तस्करों के पास से 23 पुड़िया हिरोईन, नगदी 5 हजार रुपये और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने हीरोइन को अफगानिस्तान से लाकर राजधानी रायपुर में खपाने की बात कही है।
Back to top button