बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के किसानों ने पीडब्ल्यूडी अधिकारी के खिलाफ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से लिखित शिकायत की. साथ ही गैर जिम्मेदार अधिकारी के ऊपर कार्रवाई करने की मांग किये, दरअसल बेमेतरा जिला से होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे 30 की बाईपास सड़क का निर्माण चौरभट्टी से बैजी तक किया जा रहा है. जिसमें सड़क निर्माण के लिए किसानों की जमीन अधिग्रहण किया गया है. लेकिन किसानों को अब तक जमीन का मुआवजा नहीं मिला है. इस बात की जानकारी लेने किसान विभागीय अधिकारी के पास पहुंचते हैं. लेकिन अधिकारी ऑफिस में नहीं रहते. जिससे किसानों में आक्रोश है. वही प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बुधवार को बेमेतरा प्रवास पर थे. जहां किसानों ने गृहमंत्री साहू से मुलाकात कर गैर जिम्मेदार अधिकारी की खिलाफ कार्रवाई करने लिखित शिकायत की है. वही किसानों ने जल्द ही मुआवजा दिलाने मांग किया है.
Back to top button