बलरामपुर, 14 जून 2023 : रामानुजगंज थाना अंतर्गत महावीर गंज चौक पर स्कूटी और बाइक में आमने सामने भिड़ंत हो गई जिससे रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह के बड़े साले की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं स्कूटी सवार मृतक की पुत्री एवं बाइक में सवार दो लोगों को गंभीर चोटे आई है जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल एंबुलेंस 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजगंज पहुंचाया गया जहां गंभीर अवस्था में मृतक की पुत्री को बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया वहीं सड़क हादसे की जानकारी विधायक को दी गई जो की अंबिकापुर संभागीय सम्मेलन में सम्मिलित होने अंबिकापुर जा रहे थे जैसे ही उक्त घटना की जानकारी विधायक जी को मिली, तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजगंज पहुंचे डॉक्टरों ने उनके बड़े साले की मौत होने की जानकारी दी..! फिलहाल रामानुजगंज पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.