रायपुर, 14 जून 2023 : तिल्दा नेवरा पुलिस ने सोने की जगह पीतल का हार देकर ज्वेलर्स को 4 लाख 18 हजार रुपये की ठगी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वही एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने आरोपियों के पास से ठगी के 4 लाख 15 हजार रुपये बरामद कर लिए है। पकड़े गए तीनों आरोपी सेवाराम सोलंकी, हीरालाल यादव और नारायण दास भिलाई के आदर्श नगर के रहने वाले है। वही मामले में एक अन्य आरोपी सागर राठौर अब तक फरार है। पुलिस के मुताबिक पकडे गए तीनों आरोपी पहले भी इसी तरह के मामले में अलग -अलग जिलों के जेल में सजा काट चुके है।
Back to top button