बलरामपुर, 13 जून 2023 : जिले के कुसमी थाना क्षेत्र में 7 जून को शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए 16 वर्षीय नाबालिक पहुंची थी जहां नाबालिक को आइसक्रीम खिलाने के बहाने से आरोपियों ने स्कूटी में बैठा कर कदम टोली ले गए. वही तीनों आरोपी शराब पिए जब लेट होने लगा तो नाबालिक लड़की घर जाने की जिद करने लगी. तीनों लड़के नाबालिक ज्योति को घर छोड़ने के बहाने सुनसान बांध पर ले गए और बारी बारी से नाबालिक के साथ दुष्कर्म किया वहां नाबालिक को मामले की जानकारी किसी को ना देने की बात कही है और खूब डराया धमकाया किस बात को अगर तुम किसी से कहोगे तो तुम्हें जान से मार देंगे या तुम्हारे घर वालों को भी मार देंगे यह सब होने के पश्चात युवती सदमे में चली गई थी. उक्त घटना के थाने में रिपोर्ट होते हैं पुलिस टीम ने गंभीरता दिखाते हुए आरोपियों की पतासाजी करने लगे और आरोपियों को झारखंड से अपने कब्जे में लेकर कड़ाई से पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने जुर्म का रित करना स्वीकार किया। जिसके बाद आईपीसी धारा के तहत पास्को एक्ट एवं बलात्कार के अपराध के तहत न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया.
Back to top button