बेमेतरा, 10 जून 2023 : जिला कलेक्ट्रेट के सामने संचालित हो रहा बॉबी दा ढाबा में अवैध शराब परोसे जाने के मामले में ढाबा संचालक गिरफ्तार किया गया. बॉबी दा ढाबा में बेमेतरा एसडीएम सुरुचि सिंह और फूड एन्ड सेफ्टी की टीम जांच के लिए पहुंची थी. जहां सभी कमरे मे ग्राहक अवैध शराब पीते हुए दिखे, एसडीएम नें ढाबा संचालक को जमकर फटकार लगाई और ढाबा को सील किया. जांच के दौरान स्कूटी के डिक्की मे मिले 10 नग गोवा, 5 नग प्लेन, कुल 15 पौवा अवैध शराब को जब्त किया गया.
Back to top button