दुर्ग : बिजली विभाग दुर्ग की बड़ी लापरवाही से एक युवक की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि युवक बिजली विभाग बघेरा का अस्थायी कर्मचारी था, काम के दौरान 25 फीट ऊँचे खम्भे में उसे चढ़ा दिया गया था वह भी बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के इसी वजह से वह करंट की चपेट में आया और नीचे गिर गया, मौके पर ही उसकी मौत हो गई, युवक का नाम धनंजय ढीमर बताया जा रहा है जो कि चंद्रखुरी गाँव का रहने वाला था.
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन बिजली विभाग के दफ्तर पहुंच गए, जिम्मेदार अधिकारी और ठेकेदार के खिलाफ शिकायत की गई, ठेकेदार द्वारा बतौर मुआवजा एक लाख रुपये देने की बात कही गई पर परिजन कार्रवाई की माँग पर अड़े रहे, काफी देर बाद कोतवाली थाना पुलिस की समझाइश के बाद मृतक के परिजन माने इधर बिजली विभाग के आला अधिकारियों का कहना है कि जाँच पड़ताल के बाद ही किसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।
Back to top button