रायपुर: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (IT) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बार फिर छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक, रायपुर और रायगढ़ समेत कई जिलों में कारोबारियों के ठीकानों पर आईटी की टीम ने दबिश दी है।
जानकारी के अनुसार, रायपुर के शंकर नगर, खम्हारडीह, उद्योग भवन के पास छापेमार कार्रवाई की गई है। यहां कारोबारियों और बिल्डर के यहां छापे की खबर है। वहीं रायगढ़ में भी एक स्टील कारोबारी के घर आईटी की टीम पहुंची हुई है।
रायपुर में स्टील कारोबारी अजय सिंघल और संजय सिंघल के घर भी आईटी की टीम पहुंची है और जांच कर रही है। उनके शंकर नगर स्थित ऑफिस व खम्हारडीह स्थित घर में आईटी के अधिकारी जांच के लिए पहुंचे है। अधिकारियों के साथ जवान भी घर के बाहर तैनात किए गए है।
Back to top button