सूरजपुर, 2 जून 2023 : जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में एक हादसा हुआ है, निर्माणाधीन मकान में तेज रफ्तार ट्रक के घुस जाने से दो वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई। वही ट्रक चालक समेत निर्माणाधीन मकान में सो रहे तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं जिनका उपचार जारी है। ये घटना रामानुजनगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने बताया कि घटना गुरुवार रात करीब नौ बजे की है। जगतपुर गांव के घुमाडांड में राजेश शोरी नामक ग्रामीण द्वारा कच्चे मकान का निर्माण किया जा रहा था।
निर्माणाधीन मकान के बगल में प्लास्टिक का तिरपाल लगाकर वे सो रहे थे। रात करीब नौ बजे तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन मकान में जा घुसा। दीवार व ट्रक में दबने से मकान में सो रहे चार लोग दब गए। जिन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजनगर ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान दो वर्षीय हिमांशु शोरी पुत्री राजेश शोरी की मौत हो गई। वही राजेश शोरी का पैर फ्रेक्चर हो गया।
इस घटना में राहुल शोरी, चन्दन मरावी के अलावा ट्रक चालक नागेश्वर राव को भी गंभीर चोटें आई हैं। जिनका उपचार जारी है। पुलिस ने ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीई 2835 को बरामद कर लिया है। घटना से गांव में मातम का माहौल निर्मित है।
Back to top button