रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नशे की लत के आदी बेटे के खिलाफ उसकी मां ने एफआईआर दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है कि यश सच्चर नामक युवक ड्रग्स का सेवन करता था। वह मैजिक मशरूम, सायक्लोसिन ड्रग्स जैसे खतरनाक ड्रग्स के नशे का आदी था। युवक ने मैक्सिको से ड्रग्स मंगवाया था। फिलहाल युवक नशा मुक्ति केन्द्र दलदल सिवनी में भर्ती है। उसकी मां की शिकायत पर पुलिस ने धारा 23 ए के तहत मामला दर्ज किया है। युवक के ठीक होने पर पुलिस उससे पूछताछ करेगी। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।
मैक्सिको से रायपुर पहुंच रहा ड्रग्स
इस मामले से खुलासा हो गया कि रायपुर में मैक्सिको का ड्रग्स पहुंच रहा है. इस गोरख धंधे में सफ़ेद पोश नेताओं का हाथ होने की आशंका है. पुलिस को गंभीरता से लेकर जांच करनी चाहिए। ताकि मुख्य सरगना का पता चल सके. नशे में गंभीर अपराधों को अंजाम दे रहे युवा – राजधानी में धमकी, मारपीट और चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ रही है. रोजाना नए मामले सामने आ रही है. लोग असुरक्षित महसूस कर रहे है।
Back to top button