कांकेर: जिले के परलकोट जलाशय से पानी खाली कराकर मोबाइल ढूढ़ने वाले खाद्य अफसर को निलंबित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मामले की जानकारी आने के बाद खाद्य अफसर निलंबित कर दिया गया है. आपको बता दें कि पखांजूर के सबसे बड़े खेरकट्टा परलकोट जलाशय के ओवरफ्लो पानी टैंक में फूड ऑफिसर साहब का एक महंगा फोन करीब 10 से 15 फीट गहरा पानी में गिर गया था. पानी में गिरे फोन को निकालने के लिए 3 दिनों तक पम्प लगाकर पानी को खाली किया गया फिर गुरुवार जाकर सुबह फोन को निकाला गया था. ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. इसे लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा है कि मामले की अभी जानकारी हुई है. आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
Back to top button