दुर्ग : ऑनलाइन सट्टा ऐप के खिलाफ दुर्ग पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने झारखंड में छापेमारी कर वहां चल रहे ऑनलाइन सट्टा ऐप के पैनल को बंद किया है। पुलिस ने वहां से भिलाई के रहने वाले 6 लड़कों को गिरफ्तार किया है। इन सभी लड़कों को दीपक नेपाली ने सैलरी पर रखा था। पुलिस ने इनके पास से 3 लैपटॉप, 17 मोबाइल, 2 पोर्टेबल वाई-फाई राऊटर, कई बैंकों के एटीएम कार्ड, चेकबुक, पासबुक और बहीखाता जब्त किया है।
दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि झारखंड राज्य के हजारीबाग जिला में चौपारण थाना अंतर्गत ऑनलाइन सट्टा का पैनल चलाए जाने की सूचना मिली थी। उन्हें पता चला था कि भिलाई 18 नंबर रोड में रहने वाला दीपक नेपाली ने वहां एक किराये से घर लिया है। उसी घर में उसके द्वारा ऑनलाइन सट्टा का पैनल चलाया जा रहा है। जिसके लिए भिलाई के लड़कों को सैलरी पर रखा हुआ है।
सूचना मिलते ही एसपी दुर्ग ने एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा और थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक याकूब मेमन के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की। उन्हें झारखंड भेजा। टीम ने छापेमार कार्रवाई कर 6 युवकों को सट्टा का पैनल चलाते हुए गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लड़कों में प्रकाश, आनंद और रीषु भाई हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ऑनलाइन सट्टा का पैनल दीपक नेपाली का है और उसी ने उन्हें यहां सैलरी पर भेजा है। गिरफ्तार आरोपियों में कुछ खुर्सीपार क्षेत्र में भाजपा से जुड़े हैं और एक होटल व्यवसायी है।
दीपक नेपाली की जल्द गिरफ्तारी का दावा
दीपक नेपाली दुर्ग जिले में अपराध का बड़ा नाम बन गया है। पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश है। एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए वो जिले से बाहर छिपकर रह रहा है। उसी के की ओर से ऑनलाइन सट्टा का पैनल चलाने के साथ ही उसकी आईडी बांटी जा रही है। किडनैपिंग के मामले में भी उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दुर्ग पुलिस जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार करेगी।
ये आरोपी किए गए गिरफ्तार
प्रकाश सिंह (30 वर्ष) निवासी हाऊसिंग बोर्ड दादर चरोदा, आनंद सिंह (27 वर्ष), रिशू सिंह (25 वर्ष), नीतेश कुमार (26 वर्ष) निवासी संग्राम चौक कैम्प 01, आकाश महानंद (21 वर्ष) निवासी मॉडल टाउन इन्द्रा नगर और रवि उर्फ गोलू तांडी (29 वर्ष) निवासी मॉडल टाऊन इन्द्रा नगर शामिल हैं।
Back to top button