रायपुर : खमतराई पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी के दो अलग – अलग मामलों में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दिनों ही आरोपियों ने खमतराई थाना क्षेत्र स्थित शराब दुकान के बाहर से वारदात को अंजाम दिया है। गिरफ्तार आरोपी उमाशंकर साहू उर्फ पप्पू भानपुरी क्षेत्र के विजय नगर का रहने वाला है, वही दूसरा आरोपी दमरूधर वर्मा बलौदाबजार जिले के सुहेला थाना क्षेत्र का रहने वाला है। दोनो ही आरोपियों के पास से चोरी की एक – एक नग वाहन बरामद किया गया है।
पुलिस के मुताबिक पहले मामले में गाजी नगर, बिरगांव में रहने वाला प्रार्थी उमेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि, वह भनपुरी स्थित शराब दुकान में शराब खरीदने गया था, वही वापस लौटने पर वाहन वहां से गायब था, वही दूसरे मामले में खमतराई के रिंग रोड नंबर – 2 पर स्थित शराब दुकान के बाहर से एक और वाहन चोरी किया गया।पुलिस ने दोनों ही मामलों में वारदात के आस – पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले । वही फुटेज में मिले आरोपियों की तस्वीर के जरिए पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की दोपहिया वाहन को जब्त किया है। पुलिस दोनो के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।